रायपुर : गुरू घासीदास जयंती के अवसर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नवागढ़ में गुरु घासीदास जयंती पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से रवाना हो गए है.
सीएम ने लिया गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरू घासीदास जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए बेमेतरा के नवागढ़ के लिए रवाना हो गए है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होने रवाना हुए, जिसके पहले उन्होंने रायपुर में चर्चा करते हुए कहा कि 'ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे वहां जाने का अवसर मिला है. वहां जाकर वे बाबा साहब को नमन करेंगे. साथ ही सीएम ने बाबासाहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात भी कही है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगा सिंचाई विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
बता दें कि भूपेश बघेल नवागढ़ के लिए रवाना हो गए है. जहां वे शासकीय स्कूल मैदान में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे.