रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) शनिवार रात 8 बजे दिल्ली रवाना हो गए. रविवार को सीएम बनारस की किसान रैली में शामिल होंगे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि 'रविवार को बनारस में प्रियंका जी की रैली में शामिल होने जा रहा हूं. बनारस में भोलेनाथ और अन्नपूर्णा माता के दर्शन होंगे'.
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना दिल्ली दौरे पर आज रात 8 बजे रवाना होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बोले सीएम-कोयला आपूर्ति पर लगातार बनाए हुए हैं नजर
वहीं देशभर में कोयले की कमी और छत्तीसगढ़ में कोयला आपूर्ति की स्थिति पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार अधिकारी इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश में कोयले की आपूर्ति की कमी न हो, इसकी हर संभव कोशिश की जा रही है. इधर, कवर्धा मामले में बीजेपी की न्यायिक जांच मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गलत है, दोषी है, उसपर कार्रवाई होगी. नेता प्रतिपक्ष उनका नाम पुलिस को दे दें. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी.
योगी के बयान पर पलटवार-तीर सही निशाने पर लगा है
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के जवाब में सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि तीर सही निशाने पर लगा है. योगी आदित्यनाथ जी बौखला गए हैं. योगी के राज में महंत आत्महत्या कर रहे हैं. उनके क्षेत्र में पूर्वांचल में एक व्यवसायी की हत्या हो जाती है, इन सबके बारे में कुछ नहीं कहते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कवर्धा मामले में लगातार हमलोग नजर बनाए हुए हैं. वहां शांति है, जो आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए, उठाये जा रहे हैं.