छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत छत्तीसगढ़: आपकी आवाज, आपकी बात लेकर आ गया है आपका साथी - cg news'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ मोबाइल एप को लॉन्च किया और सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी विश्वसनीय ब्रांड है और लोगों की परेशानियों को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम करता है

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ मोबाइल एप को लॉन्च किया

By

Published : Mar 21, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 8:03 PM IST

रायपुर: आपके मुद्दे, आपकी आवाज, आपकी परेशानी में आपके साथ, 13 भाषाएं, एक ही लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ आपकी बात. क्योंकि आपके अपने हैं, जो आपकी हर परेशानी जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे, आपके हर सवाल सरकार से पूछेंगे और लड़ेंगे आपके हक की लड़ाई. हम हैं आपके सच्चे साथी ईटीवी भारत.

धान की खुशबू, संस्कृति की महक और छत्तीसगढ़ के संस्कार ईटीवी भारत को है हर छत्तीसगढ़ी से प्यार. 5 संभाग, 27 जिले, 90 विधानसभा और हजारों गांव...जन-जन तक हमारी पहुंच. कभी परेशान हों, अपने हिस्से की लड़ाई लड़नी हो, हम आपके साथ रहेंगे हमेशा, अपनी दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए.

वीडियो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ मोबाइल एप को लॉन्च किया और सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी विश्वसनीय ब्रांड है और लोगों की परेशानियों को जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम करता है.

मीडिया जगत में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला रामोजी ग्रुप फिर से मीडिया जगत में एक नई क्रांति की ओर अग्रसर है. देशभर में सबसे ज्यादा सर्कुलेशन के न्यूज पेपर का ताज जिनके सिर पर है. ईटीवी नेटवर्क के जरिए गलियों-गलियों की खबर जिसके जरिए पूरे देश ने देखी. वो नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. ये एंटरटेनमेंट एंड मीडिया ग्रुप, ईटीवी भारत को लॉन्च करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ के रूप में हम आपके सामने हैं.

डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए न्यूज के सारे अंगों को एक साथ लाया जा रहा है. राजनीति की बात, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासन, ग्रामीण और शहरी विकास, उद्योग, फायनेंस, खेल, बिजनेस, फिल्म और मनोरंजन के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरत का ख्याल भी रखा जाएगा. इसमें पुरूष, महिला, बच्चों और युवाओं के कंटेंट को अलग से जगह दी जाएगी.

ईटीवी हमेशा अपने मूल्यों और विश्वसनीयता के लिए जाना गया है और ये मूल्य ईटीवी भारत में भी दिखाई देंगे.

5 मिनट के बुलेटिन, विस्तार, सबसे तेज और विश्वनीयता के साथ हम खबरें आप तक पहुंचाने का वादा करते हैं. हम ईटीवी भारत हैं और इसी के हिस्से ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ के रूप में आपके साथी बनेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details