रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया. इस वेबसाइट के जरिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर सकेगें. वहीं इस वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये आमजन इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
सीएम बघेल ने लांच किया मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट और मोबाइल एप सीएम बघेल ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल एप के जरिए सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और निगरानी होगी. वहीं दूसरी ओर योजनाओं की समस्त जानकारी वास्तविक समय पर आम-नागरिकों के लिए भी उपलब्ध रहेगी.
सीएम बघेल ने लांच किया मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी-
- मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी.
- सुराजी गांव और फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी.
- रियल टाइम अपडेट होगा सभी योजनाओं का डाटा.
- पोर्टल से आमलोग सीधे मुख्यमंत्री से कर सकेंगे बात.
मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना के अंतर्गत आम लोग अपनी समस्याओं और जानकारियों की फोटो खींचकर एप में तुरंत भेज सकते हैं, जिसे एडमिन पैनल के माध्यम से निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को भेजा जाएगा. साथ ही निराकरण होने तक निगरानी की जायेगी. इस दौरान मुख्य सचिव आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई और मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव सौम्या चौरसिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट के जरिए मिलेगी सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी पढ़ें:CM भूपेश ने कलेक्टरों से जाना प्रदेश का हाल, कोरोना रोकथाम के कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने सुराजी गांव योजना (नरुवा, गरुवा, घुरवा और बारी) सहित महात्मा गांधी की जयंती के दिन शुरू किए गए जन-कल्याणकारी योजनाओं को इस एप में शामिल किया गया है. इन योजनाओं में सुराजी गांव योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना प्रमुख है.
- वेबसाइट लिंक- https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/Home
- योजनाओं से जुड़ी लिंक- https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in/Home/Android-Apps