छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kartik Punni: खारुन नदी में सीएम भूपेश बघेल ने किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान - Bhupesh Baghel congratulated Punni Mela

Bhupesh Baghel Kartik Purnima snan हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट पहुंचे और खारुन नदी में स्नान किया. सीएम ने प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी और गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी. CM Bhupesh Baghel at Mahadev Ghat

Bhupesh Baghel Kartik Purnima snan
भूपेश बघेल ने किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

By

Published : Nov 8, 2022, 7:54 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 10:30 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्तिक पुन्नी के अवसर पर रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारुन नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान किया. खारुन नदी में कार्तिक स्नान के बाद सीएम ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर सीएम ने प्रदेशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक जयंती की बधाई दी और उनके सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. CM Bhupesh Baghel at Mahadev Ghat

भूपेश बघेल ने किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

भूपेश बघेल ने दी पुन्नी मेले की बधाई:बघेल ने कहा "हमारे यहां धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परंपरा का निर्वहन किया जाता है. पुन्नी मेला के अवसर पर आज यहां आसपास के सभी गांव के लोग आते हैं. पुन्नी मेला हमारी प्राचीन परंपरा है, हमारे छत्तीसगढ़ के गांव, शहरों की परंपरा का हिस्सा है. कार्तिक माह में सुबह का स्नान और शिवजी पर जल चढ़ाने की परंपरा रही है. आज से गांवों के घाटों में मेले का आयोजन शुरू हो जाता है. पिछले साल खारुन नदी के घाट के विकास की घोषणा की थी. अब बजट में प्रावधान के साथ घाट के विकास का काम शुरू हो जाएगा. "

गुरुनानक का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता: सीएम ने कहा "आज प्रकाश पर्व का शुभ दिन भी है, गुरुनानक जी की जयंती है, जिनका छत्तीसगढ़ से पुराना नाता रहा है, उनके जुड़ाव के स्थल महासमुंद जिले के गढ़फुलझर को हमने पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने का निर्णय लिया है."

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू:सीएम ने आगे कहा "प्रदेश में एक नवंबर से धान की खरीदी भी शुरू हो चुकी है. समर्थन मूल्य पर किसान अपना धान बेच रहे हैं. दिवाली के पहले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त दे दी गई है."

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ संस्कृति का भी संरक्षण: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से हाल ही में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन भी राज्योत्सव के अवसर पर किया. हम शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ साथ अपनी संस्कृति के संरक्षण और उसके विकास के लिए भी लगातार काम कर रहे हैं. जिसमे प्रदेश की जनता की भागीदारी है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details