छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रावण दहन कर लौटे CM भूपेश का पत्नी ने तिलक लगाकर किया स्वागत - भूपेश बघेल दशहरा ट्वीट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दशहरा उत्सव के बाद की तस्वीरें साझा की, जिसमें उनकी धर्मपत्नी उनका तिलक करती नजर आ रही हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तिलक लगाती हुई उनकी धर्मपत्नी

By

Published : Oct 9, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 9:36 AM IST

रायपुर: प्रदेश में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजधानी के रावणभाटा और WRS कॉलोनी में दशहरा उत्सव का आयोजन किए गए, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर तस्वीरें साझा की हैं. इसमें उनकी धर्मपत्नी उन्हें तिलक लगाते और उनकी पूजा करते नजर आ रही हैं. विजयादशमी के दिन ये परंपरा है कि जब रावण मारकर घर के मुखिया घर आते हैं, तो जीत की खुशी में उनका तिलक कर पूजा की जाती है.

मुख्यमंत्री ने फोटो शेयर कर लिखा है, 'जब-जब बुराई को परास्त कर घर लौटा, तब मेरी मां और धर्मपत्नी ने मेरा हौसला बढ़ाया. आज मां तो नहीं है, लेकिन रावण दहन कर घर वापस लौटने पर धर्मपत्नी ने स्वागत कर एक बार फिर हौसला बढ़ाया.'

पढ़ें- रावणभाटा में नहीं हुआ रावण दहन, सीएम ने बटन दबाकर ध्वस्त किया पुतला

इस बार राजधानी में अनोखे ढंग से एक नई पहल करते हुए पर्यावरण की स्वच्छता और प्लास्टिकमुक्त प्रदेश की तर्ज पर रावणभाटा में प्लास्टिक का रावण बनाया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर धवस्त किया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details