रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 12वीं कड़ी में प्रदेशवासियों को संबोधित किया. लोकवाणी की शुरूआत में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी.
लोकवाणी में इस बार बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद और उनके भविष्य के विषय में सीएम भूपेश बघेल बच्चों से संवाद किया. सीएम भूपेश ने कहा कि प्रदेश के बच्चे अपनी सेहत, शिक्षा, हुनर, लगन से देश दुनिया में अलग पहचान बना रहे हैं.
लोकवाणी में जनता से रूबरू हुए CM भूपेश नेहरू बच्चों में देश का भविष्य देखते थे
14 नवंबर को बाल दिवस को लेकर छात्रों ने चाचा नेहरू से जुड़े कई रोचक सवाल सीएम भूपेश बघेल से पूछे. जिसका जवाब सीएम भूपेश ने सिलसिलेवार जवाब दिया. सीएम भूपेश ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्त्वि, कृतित्व, उनके विचारों से बच्चों को परिचित कराया.लोकवाणी को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू बच्चों में देश का भविष्य देखते थे. वे मानते थे कि बच्चे जितने शिक्षित और स्वस्थ होंगे. देश का भविष्य उतना ही सुरक्षित होगा.
नारायणपुर में खेलो इंडिया केंद्र का प्रस्ताव
बच्चों के पूछे गए सवालों के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 12वीं तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है. सीएम बघेल ने बताया कि नारायणपुर जिले में खेलो इंडिया केन्द्र शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मल्लखम्भ अकादमी के लिए जमीन और दूसरी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा रही है. सीएम ने कहा कि बच्चों की सेहत और ये खुशी देखकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे अपनी सेहत, शिक्षा, हुनर, खेलकूद के कौशल, लगन, संस्कार के लिए अलग से पहचान बनाएं. लोकवाणी को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोनाकाल बच्चों को सूखा राशन और आंगनबाड़ियों में गर्म खाने देना प्रमुख योजनाओं में शामिल था.