रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न और सब्जियों की उचित मूल्य में उपलब्धता का जायजा लेने खुद राजधानी रायपुर की सड़कों पर निकले. सीएम ने रावणभाटा स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों से बातचीत कर सब्जी के दाम की जानकारी ली.
लॉकडाउन UPDATE: तैयारियों का जायजा लेने सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल - cm bhupesh lockdown inspection
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न और सब्जियों की उचित मूल्य में उपलब्धता का जायजा लेने खुद राजधानी रायपुर की सड़कों पर निकले. सीएम ने रावणभाटा स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों से बातचीत कर सब्जी के दाम और विक्रय की जानकारी ली.
![लॉकडाउन UPDATE: तैयारियों का जायजा लेने सड़कों पर निकले CM भूपेश बघेल cm bhupesh lockdown inspection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6595049-292-6595049-1585559816303.jpg)
तैयारियों का जायजा लेते हुुए सीएम
तैयारियों का जायजा लेने सड़कों पर निकले CM भूपेश
मुख्यमंत्री ने बूढ़ा तालाब के पास इंडोर स्टेडियम में खाद्यान्न आपूर्ति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, 'मुश्किल होता है घरों में रहना, लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.'
उन्होंने लोगो से कहा कि, 'अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा अपने घरों में रहें. राज्य सरकार आम जनता और जरूरतमंद लोगों को मदद और राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटी हुई है.'