रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बीते 20 अगस्त को उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी. सीएम बघेल ने मासिक मानदेय में 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी पर सहमति दी है. अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने अपना अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल को आज से वापस ले लिया है और काम पर लौट गए हैं. हड़ताल वापस लेने संबंधी सहमति और सूचना पत्र संघ की ओर से आज सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा गया है.
छत्तीसगढ़ में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों की बढ़ी मानदेय - सीएम भूपेश बघेल न्यूज
सीएम भूपेश बघेल ने अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की मांग पर विशेष अनुदान 300 रुपये बढ़ाया है. आज से कामबंद हड़ताल वापस ले लिया है. 43,301 कर्मियों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें:Amit Shah Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों की बढ़ाई मानदेय:संघ ने मुख्यमंत्री के समक्ष दो बिंदुओं पर समस्या रखते हुए निदान की मांग की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता से विचार किया और राज्य के स्कूलों में कार्यरत अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों के मासिक मानदेय में विशेष अनुदान के तहत 300 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की स्वीकृति प्रदान की.
इस मौके पर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. एस. भारतीदासन, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन, अतिरिक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जे.पी. रथ, सहायक संचालक एम. रघुवंशी मौजूद थे.