रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बूढ़ा तालाब में लगाए गए स्वदेशी मार्केट का उद्घाटन किया. वहीं सीएम ने परंपरागत तरीके से बने गोबर के दिए भी खरीदे. इस दौरान सीएम भूपेश ने मिट्टी के दीए भी बनाएं. सीएम ने बाजार में व्यंजन, मिठाईयां, पूजन सामग्री समेत दीपावली के समान की खरीदी की. साथ ही सीएम छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्र मोहरी बजाते हुए भी नजर आए.
बूढ़ा तालाब पहुंचे सीएम भूपेश मुख्यमंत्री ने माटी कला बोर्ड की ओर से बनाए गए दीयों के ऑनलाइन बिक्री को लेकर बनाए गए एप्लीकेशन का शुभारंभ भी किया. सीएम ने दीपावली के मौके पर अनाथ आश्रम के बच्चों और दिव्यांग जनों को तोहफे और मिठाइयां बांटकर दीपावली की शुभकामना दी.
बच्चों को तोहफा बांटते सीएम टैक्स नहीं वसूलने के निर्देश
सीएम ने दीपावली के समय मिट्टी से बनी सामग्री बेचने वालों से टैक्स की वसूली नहीं किए जाने को लेकर निर्देश दिए. इसके अलावा सीएम ने महिला स्व सहायता समूह की ओर से बनाए जा रहे गोबर के दिए और पूजन सामग्री को लेकर कहा कि महिलाएं इन सभी चीजों का निर्माण कर सशक्त बन रही हैं. साथ ही जनता का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पिछले साल तेलीबांधा में गोबर से बने दीयो को बेचने की शुरुआत की गई थी. अब पूरे देश भर में इसकी डिमांड है. इसके अलावा दूसरे राज्यों से इतने ऑर्डर मिले हैं कि अब इसकी पूर्ति भी नहीं हो पा रही है.
पढ़ें:यहां सप्ताह भर पहले ही मना ली गई दिवाली, जानिए कैसी है ये अनूठी परंपरा
परंपरागत और आधुनिक, दोनों तरीकों से बनाए जा रहे दीये
सीएम भूपेश ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि महिला स्व सहायता समूह और कुम्हारों की ओर से आधुनिक और परंपरागत तरीकों से दीए और सामग्रियां बनाई जा रही है. उसे खरीदें और उसका इस्तेमाल करें. ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके.