रायपुर/नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें केसी वेणुगोपाल का मैसेज आया था. इसलिए वे दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में उनकी राहुल गांधी से मुलाकात संभव है.
chhattisgarh congress crisis: दिल्ली में छत्तीसगढ़ के विधायकों का जमावड़ा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार सुरक्षित है. 70 से ज्यादा विधायक है. मुझे बुलाया गया है इसलिए दिल्ली पहुंचा हूं.
करीब 50 विधायकों के दिल्ली में जुटने पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सीएम भूपेश बघेल के साथ ही करीब 50 विधायक दिल्ली में जुट गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं.
मुझे मिलने का कोई समय नहीं मिला है: टी एस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उपजे विवाद के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में डटे हुए हैं. मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल और उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद भूपेश रायपुर लौट आए थे, लेकिन सिंहदेव दिल्ली में ही डटे रहे. सिंहदेव ने कहा है कि उन्हें मुलाकात का कोई समय नहीं मिला है.