रायपुर : अमेरिका से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ा के किडनी रोग से पीड़ित युवक की मदद की है. युवक का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इलाज का खर्च बढ़ने पर सीएम ने उपचार के लिए 3 लाख रुपए का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.
अमेरिका से सीएम भूपेश ने की सुपेबेड़ा के किडनी रोग पीड़ित की मदद - सुपेबेड़ा के किडनी रोग पीड़ित
सीएम भूपेश बघेल ने सुपेबेड़ा के एक किडनी रोग पीड़ित युवक के इलाज के लिए राशि अस्पताल प्रबंधन को दी है.
सुपेबेड़ा के किडनी रोग पीड़ित दुर्योधन पुरैना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक के उपचार पर लगभग 3 लाख 32 हजार हो चुका है. इसकी सूचना मिलने पर सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी के जरिए अस्पताल प्रबंधन तक 3 लाख 32 हजार की राशि भिजवाई.
बता दें कि सुपेबेड़ा में लगातार किडनी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी के चलते यहां अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन स्तर पर सरकारी अस्पतालों के जरिए किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के उचित उपचार की व्यवस्था किए जाने के दावे किए जा रहे हैं.