रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में बैठक ली . मीटिंग में प्रदेश में कोविड-19 संकट की वर्तमान स्थिति के बारे में समीक्षा की गई है. इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों, संक्रमित मरीजों के इलाज, क्वॉरेंटाइन सेंटर के हालातों और आइसोलेशन की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की गई है.
बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए. जिनमें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार शामिल थे. इसके अलावा मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.