रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुरवासियों को 33 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम ने देवेंद्र नगर और ग्लोबल चौक का उद्घाटन किया है. साथ ही यहां पर सड़क चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया. सीएम ने कई और उन्नयन कार्यों की सौगात राजधानीवासियों को दी है. इसके अलावा सीएम ने रायपुर (उत्तर) से विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय का भी लोकार्पण किया.
म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन
सीएम भूपेश बघेल ने 5 करोड़ की लागत से बने बूढ़ा तालाब म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया.
देवेंद्रनगर ग्लोबल चौक और सड़क का हुआ चौड़ीकरण
आवागमन को सुव्यवस्थित करने और खाली जमीन का सुदपयोग करने के लिए नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने देवेंद्र नगर चौक से एक्सप्रेस वे तक रोड का चौड़ीकरण किया है. जिसकी लागत करीब 3 करोड़ 28 लाख रुपये है. सीएम ने इसका लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित सभी 47 दुकानदारों को नई दुकानों की चाबी भी सौंपी और उन्हें शुभकामनाएं दी.
पढ़ें:कोरोना संक्रमण की स्थिति कंट्रोल में, हर रोज 23 हजार टेस्टिंग: भूपेश बघेल