रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को सतनामी समाज के एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'अभी परीक्षाएं शुरू होने वाली है इसलिए सभी बच्चों को अभी टीवी और मोबाइल से दूरी बनाकर रखना चाहिए.'
टीवी और मोबाइल से दूरी बनाकर करें परीक्षा की तैयारी: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही बच्चों को अधिक से अधिक समय पढ़ाई में देने का सुझाव दिया है. इसके लिए उन्होंने मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर रखने की बात कही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'परीक्षा के समय बच्चों को अधिक से अधिक समय पढ़ाई में देना चाहिए. टीवी और मोबाइल का जितना कम हो सके उतना उपयोग करें.इसके लिए माता-पिता को भी ध्यान रखने की जरुरत है.'
वहीं मोबाइल में पोर्नोग्राफी पॉपअप की तरह आने को लेकर जब सीएम ने पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'इस पर केंद्र सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, सख्त नियम बनाना चाहिए जिससे बच्चे इन सब चीजों से दूर रहे.'