छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को माना जाए ई-पास, सीएम बघेल ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही ई-पास माना जाए.

cm-bhupesh-baghel-gave-instructions-to-consider-the-admit-card-of-candidates-as-e-pass
सीएम ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को ई-पास मानने के निर्देश दिए

By

Published : Sep 20, 2020, 10:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है. इसका परीक्षाओं पर भी असर पड़ने लगा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. इसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाॅउन के दौरान परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को ही ई-पास माना जाए.

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं.

छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत बच्चों ने दी NEET की परीक्षा

बाहर निकलने के लिए सरकारी पास की अनिवार्यता

बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के कारण प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बार लॉकडाउन बेहद सख्ती के साथ लगाया जा रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में असुविधा हो सकती है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलना है, तो उसके लिए उसके पास ई-पास की अनिवार्यता होनी चाहिए. ऐसे में परीक्षार्थियों को पास बनवाने के झंझट में ना फंसना पड़े. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह फैसला लिया है. परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना होगा. जहां पर भी उनसे पूछताछ की जाएगी, उन्हें वहां पर यह प्रवेश पत्र दिखाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details