रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बयान जारी किया है. सीएम ने साफ किया कि यहां कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है. लॉकडाउन खत्म हो चुका है. किसी को भी कहीं आने जाने की मनाही नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बस्तर दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सिंहदेव के दिल्ली प्रवास और कुर्सी दौड़ को लेकर भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया.
सीएम बघेल ने मोहन भागवत को घेरा
सीएम बघेल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत खुद कंफ्यूज हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, वह क्या कह रहे हैं वह कभी जनसंख्या को लेकर कुछ बोलते हैं और कभी कुछ और बोलते हैं. कभी वह कहते हैं कि सब का डीएनए एक है. फिर अब इस तरह की बातें करते हैं. पहले उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर में वह बोलना क्या चाहते हैं.
कश्मीर में आतंकवाद पर पीएम को घेरा
सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कश्मीर नीति पर भी घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में राज्यों की संख्या घटी है. जबकि वाजपेयी जी के शासनकाल में राज्यों की संख्या बढ़ी थी. सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री ने पहले कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और कालाधन समाप्त हो जाएगा. लेकिन न आतंकवाद समाप्त हुआ और न ब्लैक मनी समाप्त हुआ. फिर उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटा देंगे तो कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर जम्मू कश्मीर राज्य के विघटन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र दावा कर रहा है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है तो वहां हमारे जवान लगातार शहीद क्यों हो रहे हैं.