रायपुर: अयोध्या भूमि विवाद मामले में कल सुबह 10.30 बजे फैसला आने वाला है. इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से आपसी सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस विषय को लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से चर्चा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.