छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवंगत साथी का बेटा पढ़ सके इसलिए IAS एसोसिएशन ने जुटाए 10 लाख - दिवंगत IAS अधिकारी चन्द्रकान्त उइके

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान से सौजन्य मुलाकात की. ये मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित रहे.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Mar 22, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:24 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान से सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान खेतान ने दिवंगत आईएएस अधिकारी चन्द्रकान्त उइके के परिवार के बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा की. सीएम बघेल ने दिवंगत आईएएस के बेटे की उच्च शिक्षा के लिए आईएएस एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपए का चेक भेंट किया.

दंतेवाड़ा: मोहित सिन्हा ने गेट में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमा उइके से की मुलाकात

सीके खेतान ने बताया कि दिवंगत आईएएस अधिकारी चन्द्रकान्त उइके की मृत्यु 14 दिसंबर 2019 को हुई थी. उनकी पत्नी रमा उइके एमकॉम और एलएलबी की शैक्षणिक योग्यता रखती हैं. उनके बेटे 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं. छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री बघेल से रमा उइके को द्वितीय श्रेणी महिला एवं बाल विकास और आदिम जाति कल्याण विभाग पद पर नियुक्ति दिए जाने का आग्रह किया है.


IAS एसोसिएशन की ओर से दिया गया 10 लाख रुपए का चेक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रकांत उइके के बेटे की उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए का चेक रमा उइके को भेंट किया. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही भूतपूर्व IAS के बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. आईएएस एसोसिएशन की तरफ से सीके खेतान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एकत्रित 95 हजार रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को भेंट किया.

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details