रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की अचानक तबीयत खराब हो गई है. इसके बाद उन्हें टीकरापारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश के पिता की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती - chhatisgarh news
सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की अचानक तबीयत खराब हो गई है.
बताया जा रहा है कि पिता नंदकुमार बघेल शुगर के मरीज हैं. उनकी तबीयत पिछले दो-तीन दिन से ठीक नहीं चल रही थी. गुरुवार को अचानक कमजोरी लगने के कारण उन्हें चक्कर आने लगा और स्वास्थ्य को बिगड़ते देख उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अभी उनकी हालत स्थिर है.
वहीं सीएम भूपेश बघेल विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंचकर अपने पिता से मुलाकात की. इसके साथ ही डॉक्टर्स से इलाज से संबंधित जानकारी भी ली.