छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केरल विमान हादसा: सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की

By

Published : Aug 8, 2020, 12:34 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 1:12 AM IST

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर हुए हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. साथ ही विमान पायलट के परिवारजनों को हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. केरल विमान हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

cm-bhupesh-baghel-expressed-grief-over-plane-crash-in-kozhikode-of-kerala
केरल विमान हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

रायपुर: केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को पायलट समेत 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 123 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है. हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि 'केरल के कोझिकोड में Air India विमान हादसे की खबर से हैरान हूँ, यह बहुत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत विमान पायलट के परिवारजनों को हिम्मत दें. मैं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ'.

केरल विमान हादसा : दोनों पायलट समेत 16 की मौत-123 घायल, बचाव कार्य जारी

बता दें कि विमान हादसा लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था. विमान में तकरीबन 184 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे के हिस्से के दो टुकड़े हो गए हैं.

वहीं केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में 10 बच्चों समेत 184 यात्री और दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर सवार थे.

Last Updated : Aug 8, 2020, 1:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details