छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से विपक्ष के तेवर में आएगी धार : CM भूपेश बघेल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

CM भूपेश बघेल ने एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की है. भूपेश बघेल ने कहा कि 'राहुल गांधी जितनी जल्दी अध्यक्ष पद संभालते हैं, उतना अच्छा है, हम सभी यही चाहते हैं'.

cm-bhupesh-baghel
CM भूपेश बघेल

By

Published : Dec 20, 2020, 7:01 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे जितने जल्दी अध्यक्ष पद की कमान संभाल लें, उतना अच्छा होगा. CM बघेल ने यह बातें रायपुर में कहीं है. भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी जितनी जल्दी अध्यक्ष पद संभालते हैं, उतना अच्छा है, हम सभी यही चाहते हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद विपक्ष के तेवर में ताजगी आएगी और धारदार आक्रमण भी होगा.

राहुल गांधी जल्द अध्यक्ष पद संभाले

बता दें कि एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. जिसके बाद से सोनिया गांधी इस पद को संभाल रहीं हैं. लंबे समय से पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा जा रही है.

पढ़ें:कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों पर गंभीरता से विचार

भूपेश बघेल ने लिखा था पत्र

अगस्त में भी सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, राहुल गांधी ने पत्र लिखने के समय को लेकर सभी कांग्रेस नेताओं पर नाराजगी जाहिर की थी.

पढ़ें:SPECIAL : 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' का संकल्प, कितना साकार?

कांग्रेस की बैठक के बाद कयास तेज

शनिवार को हुई कांग्रेस की एक अहम बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें, जिस पर राहुल ने कहा कि पार्टी उन्हें, जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे निभाएंगे. सूत्रों के अनुसार बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने एकमत होकर राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की. इन नेताओं में कई ऐसे वरिष्ठ नेता भी शामिल थे, जिन्होंने सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पहले भी पत्र लिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details