छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

National Tribal Dance Festival 2021: गौर मुकुट और वाद्य यंत्र मांदर पहन सीएम भूपेश बघेल ने किया कलाकारों का उत्साहवर्धन

रायपुर (Raipur) में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal dance festival) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के साथ छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) के मुख्यमंत्री भपूेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), पूर्व राज्य सभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद (Former Rajya Sabha member B.K. Hari Prasad), यूगांडा और पेलेस्टाइन के कांउंसलर और अन्य अतिथियों ने गौर मुकुट (Gaur Mukut) और वाद्यय यंत्र मांदर (musical instrument mandar) पहन कलाकारों का उत्साहवर्धन किया.

Gaur Mukut and musical instrument Mandar
गौर मुकुट और वाद्यय यंत्र मांदर

By

Published : Oct 28, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 3:14 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में तीन दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal dance festival) का आगाज हो चुका है. उत्सव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपूेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel), पूर्व राज्य सभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद(Former Rajya Sabha member B.K. Hari Prasad), यूगांडा और पेलेस्टाइन के कांउंसलर और अन्य अतिथि मौजूद हैं. वहीं, कलाकारों के उत्साहवर्धन के लिए सीएम बघेल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सहित सभी अतिथियों ने गौर मुकुट (Gaur Mukut)और वाद्यय यंत्र मांदर(musical instrument mandar) धारण किया.

कलाकारों का उत्साहवर्धन

बता दें कि आज सुबह से ही आदिवासी महोत्सव की धूम है. रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव- 2021 का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुभारंभ किया. रायपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार की तारीफ की. इस बीच उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां विपक्ष में है. वहां सरकार का सहयोग करने के बजाय सरकार के काम में अड़चन डालती है और षड्यंत्र रचती है. सोरेन ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं नक्सलवाद के मुद्दे पर कहा कि ये न सिर्फ एक राज्य की बल्कि देश की समस्या है. प्रभावित सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details