छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान को बारिश से बचाने सीएम भूपेश ने कलेक्टरों को दिए निर्देश - छत्तीसगढ़ धान खरीदी

धान उपार्जन केंद्रों में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं.

cm-bhupesh-baghel-directs-collectors-to-save-paddy-from-getting-wet-in-chhattisgarh
सीएम बघेल ने धान को भीगने से बचाने के लिए कलेक्टरों को दिए निर्देश

By

Published : Feb 18, 2021, 3:11 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने धान को बारिश से बचाने समुचित इंतजाम के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश हैं. छत्तीसगढ़ में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जिलों में धान भीगने की खबरें आ रही हैं. जिसके बाद सीएम ने खरीदी केंद्रों में समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के भी निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान को व्यवस्थित तरीके से तिरपाल से ढक कर रखा जाए. साथ ही उपार्जन केंद्रों में पानी निकासी के लिए समुचित ड्रेनेज की व्यवस्था की बात कही. इससे निचले हिस्से का धान खराब नहीं हो पाएगा. मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं.

धीमी गति से हो रहे धान उठाव से सूखने की कगार पर पहुंचा लाखों क्विंटल धान

8 हजार चबूतरों का किया गया निर्माण

धान को सुरक्षित रखने के लिए इस साल अभियान चलाकर धान उपार्जन केंद्रों में 8 हजार चबूतरों का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बेमौसम बारिश से अगर कोई क्षति होती है तो उसका तुरंत आंकलन कर प्रभावितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details