रायपुर: संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. मंत्रियों के मुलाकात पर कयास लगाए जा रहे थे कि राज्यपाल और सरकार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए मंत्री राजभवन पहुंचे हैं. लेकिन मंत्री रविंद्र चौबे और CM भूपेश बघेल ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है.
मुलाकात के बाद रविंद्र चौबे ने बताया कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. राज्यपाल हमारे संविधानिक प्रमुख हैं. सरकार समय-समय पर उनसे कई विषयों पर चर्चा करती है. सरकार और राज्यपाल के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई टकराव की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण विषयों पर राज्यपाल से चर्चा की गई है. राज्यपाल की ओर से जो जानकारी मांगी जाती है. सरकार वह जानकारी उपलब्ध कराती है.
पढ़ें:'मरवाही आरक्षित सीट, वही चुनाव लड़ सकता है जो आदिवासी हो': CM भूपेश बघेल
क्यों लगाए जा रहे विवाद के कयास
बुधवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके के सचिव सोन मणिवोरा को सरकार ने हटा दिया था. लेकिन राज्यपाल अनुसुइया उइके अपने सचिव को रिलीव करने के मूड में नहीं है. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को राजभवन की उप सचिव प्रोतिमा यादव को भी हटा कर मंत्रालय के जीएडी में पदस्थ किया गया है. सचिव को हटाने के बाद राज्यपाल ने सीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है. जिसके बाद विवाद के कयास लगाए जा रहे थे.