छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हम नहीं रोक रहे ऑक्सीजन, लेकिन हमें भी समय पर मिलनी चाहिए जीवन रक्षक दवाइयां: CM भूपेश

पीएम मोदी ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक ली. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल थे. सीएम ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम बघेल से ऑक्सीजन और वैक्सीन को लेकर चर्चा की है.

By

Published : Apr 23, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 8:09 PM IST

cm bhupesh demands to provide medicines on time
पीएम के साथ बैठक में शामिल हुए सीएम भूपेश

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल थे. पीएम ने सभी प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा की. मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ मांग भी रखी और पीएम से उन मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया.

बैठक के बाद सीएम ने बताया कि मीटिंग में मुख्य रूप से ऑक्सीजन संकट और राज्यों की तैयारी पर बात हुई है. हमने, हमारे यहां की स्थिति के बारे में बताया. वैक्सीनेशन की भी जानकारी दी है. सीएम बघेल ने बताया कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ से लगे सीमा में कोविड जांच शुरू कर दी है. जिसके नतीजे दिखने लगे हैं . इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी जांच की जा रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बिना निगेटिव रिपोर्ट के कोई नहीं आ-जा सकता है. इसकी वजह से हमारी रिकवरी दर बढ़ी है.

केंद्र और राज्य दोनों को वैक्सीन एक रेट पर मिले

सीएम ने वैक्सीन के एक रेट की मांग की है. केंद्र और राज्य दोनों को एक रेट पर वैक्सीन देने की उन्होंने मांग रखी है. एक देश एक रेट पर बात होनी चाहिए. केंद्र सरकार बताए कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को कितनी वैक्सीन मिलेगी. ताकि हम वैक्सीनेशन के अगले फेज की प्लानिंग कर सकें.

वैक्सीन एक रेट पर मिले

PM से CM बघेल का अनुरोध, 'केंद्र और राज्य को समान दर पर मिले वैक्सीन'

ऑक्सीजन संकट पर बोले सीएम

ऑक्सीजन संकट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में शुरू में ऑक्सीजन की कमी हुई थी. लेकिन शुरू में हमने इस समस्या पर काम किया. अभी हमारे यहां ऑक्सीजन का उत्पादन 388 मीट्रिक टन से ज्यादा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की खपत 166 मीट्रिक टन है. जो बचत हो रहा है वह दूसरे राज्यों को जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं है. हमने पीएम से मांग की है कि 80 फीसदी मेडिकल के लिए और 20 फीसदी उद्योग के लिए ऑक्सीजन का लक्ष्य निर्धारित की जाए. उद्योगों की मांग पर भी ध्यान देना होगा.

ऑक्सीजन की कमी पर बोले सीएम

छत्तीसगढ़ को जीवन रक्षक दवाई समय पर मिले-सीएम बघेल

सीएम ने बताया कि हम ऑक्सीजन में सरप्लस स्टेट हैं. तो दूसरे स्टेट में ऑक्सीजन जाने देने के लिए हम रुकावट नहीं डाल रहे हैंट. उन्होंने कहा कि 'हम दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन जाने में रुकावट पैदा नहीं कर रहे हैं. तो छत्तीसगढ़ में भी जीवन रक्षक दवाइयां समय पर पहुंचनी चाहिए. जितनी मात्रा में हमे ऐसी दवाइयों की जरूरत है वह हमें मिलनी चाहिए'. उसी प्रकार 'वैक्सीन भी सभी राज्यों में जरूरत के हिसाब से मिलनी चाहिए'. हम दो महीने का राशन मुफ्त में दे रहे हैं. उसके लिए भी हमे राशन मिलनी चाहिए

समय पर दवाई उपलब्ध कराई जाए

केजरीवाल की तरफ से मीटिंग का प्रसारण करने पर बोले सीएम बघेल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मीटिंग प्रसारित करने पर सीएम भूपेश ने कहा कि ऐसी बैठकों का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाता है. इससे बचना चाहिए.

मीटिंग का प्रसारण करने पर बोले सीएम
Last Updated : Apr 23, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details