रायपुर:छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अलग ही रंग देखने को मिल रहे हैं. सुबह जहां राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ झूमते दिखे, तो वहीं शाम रही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम. मंच पर बेलारूस के कलाकारों के साथ सीएम बघेल भी नृत्य करते दिखे. जिसने भी सीएम को डांस करते देखा देखता रह गया.
National Tribal Dance Festival: बेलारूस के कलाकारों के साथ सीएम ने भी किया नृत्य - थिरके सीएम भूपेश बघेल
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेलारूस के कलाकारों के साथ सीएम भी मंच पर पहुंच गए और नृत्य किया.
रिपब्लिक ऑफ बेलारूस के कलाकार मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे. पर्फॉमेंस खत्म होते ही डांसर मंच से नीचे उतरे और मुख्यमंत्री के साथ डांस करने लगे. पहले सीएम ने एक कलाकार के साथ कदम मिलाए फिर पूरे ग्रुप के साथ डांस कर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद बघेल ने सभी से बातचीत भी की.
इसके पहले बेलारूस के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ भी की थी. आदिवासी नृत्य महोत्सव में कई राज्यों और बाहर से आए कलाकार अपनी संस्कृति को प्रेजेंट कर रहे हैं. जहां एक तरफ हमें भारत के कोने-कोने के रंग देखने को मिल रहे हैं, वहीं बाहर के कलाकारों ने भी समा बांध रखा है.