रायपुर: शहर में शनिवार की रात गणपति विसर्जन के नाम रही. पूरी रात सारे शहर ने नाचते-झूमते बप्पा को विदाई दी. रात 10 बजे से विसर्जन और झांकियों का सिलसिला शुरू हुआ. प्रदेश के मुखिया भी झांकियों का लुत्फ उठाने पहुंचे.
VIDEO: गणेश विसर्जन के दौरान इस गीत पर खूब थिरके CM बघेल - गणेश विसर्जन
राजधानी रायपुर में शनिवार को झांकियों की धूम रही. सीएम भूपेश बघेल भी यहां मौजूद रहे. झांकी देखने पहुंचे. लोक गीत पर सीएम भी झूमते नजर आए.
भजन पर झूमे सीएम बघेल
झांकियों के दौरान चारों ओर गाजे-बाजे की आवाज और गीतों की धुन सुन कर सीएम भूपेश भी खुद को नहीं रोक पाए. जब दिलीप षड़ंगी ने आमापान के पतरी भजन गाया तब मंच पर मौजूद सीएम भी नाचने को मजबूर हो गए. सीएम बघेल भजन के दौरान झूमते नजर आए. साथ ही मंच पर विधायक विकास उपाध्याय और महापौर प्रमोद दुबे भी नाचते दिखे.
फूल बरसाकर लोगों का किया स्वागत
सीएम ने झांकियों के साथ लोगों पर फूल बरसाकर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. मंच पर सीएम लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन करते नजर आए. सीएम ने झांकियों को शील्ड देकर सम्मानित भी किया.