रायपुर: छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले को देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री अलंकरण 2021 के लिए चयनित किया गया है. इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राधेश्याम बारले को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
पढ़ें: पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. बारले ने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ और देश को गौरवान्वित किया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पद्म अवार्ड की घोषणा की है, जिसमें कला के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ के डॉ. राधेश्याम बारले का नाम भी शामिल है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य कलाकार राधेश्याम को मिलेगा पद्मश्री सम्मान
डॉ. बारले का चयन बाबा गुरू घासीदास के प्रति सम्मान
डॉ. बारले लोक कला पंथीनृत्य के ख्यात नर्तक हैं. पंथी नृत्य के माध्यम से उन्होंने बाबा गुरू घासीदास के संदेशों को देश-दुनिया में प्रचारित और प्रसारित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है. डॉ. बारले का चयन बाबा गुरू घासीदास के प्रति सम्मान है.
राधेश्याम बारले ने एमबीबीएस की पढ़ाई की
डॉ. राधेश्याम बारले का जन्म दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम खोला में 9 अक्टूबर 1966 को हुआ. इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से लोक संगीत में डिप्लोमा किया है. डॉ. बारले को उनकी कला साधना के लिए कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.