रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि कांग्रेस की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा भाई नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं.
सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू को भाई कह कर संबोधित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बावजूद यह फैसला लिया.
4 कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति
सोनिया गांधी ने अगले विधानसभा चुनाव में सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. पंजाब इकाई के नए कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा हैं.