रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिजीत बनर्जी को लेटर ट्वीट कर इकोनोमिक्स में नोबल पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने अभिजीत बनर्जी को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सरकार की योजनाओं और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा के लिए सीएम ने उन्हें आमंत्रण दिया है. मुख्यमंत्री ने अभिजीत की पत्नी एस्थर डफलो को भी इस सम्मान के लिए बधाई दी है.
CM ने नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी को दी बधाई, छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोबल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डफलो को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने अभिजीत बनर्जी को बधाई
पढ़े:मुख्यमंत्री बघेल ने गडकरी को लिखा पत्र, अधूरे सड़कों का काम पूरा कराने की मांग
संयुक्त रूप से मिला नोबल पुरस्कार
अभिजीत बनर्जी को पत्नी एस्थर डफलो और माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार मिला है. अभिजीत एक प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अर्थशास्त्र के फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल प्रोफेसर हैं.
Last Updated : Oct 18, 2019, 9:49 PM IST