छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा समर्थित साधु संत जनता को कर रहे गुमराह, संत भारत सरकार से करें हिंदू राष्ट्र की मांग: सीएम भूपेश बघेल - डॉ रमन सिंह

रायपुर के रावणभाठा मैदान में चल रहे संकल्प धर्मसभा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. धर्मसभा में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग पर संतों की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्हें भाजपा समर्थित करार दिया. गृहमंत्री अमित शाह के साक्षात्कार का हवाला देते हुए देश को धर्मनिरपेक्ष बताया. साथ ही संतों को यहां समागम करने की बजाय दिल्ली में जाकर भारत सरकार से मांग करने की सलाह दी. raipur latest news

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2023, 6:13 PM IST

सीएम भूपेश बघेल

रायपुर:कांकेर और बिलासपुर दौरे पर रवाना होने से पहले रविवार को सीएम भूपेश बघेल हेलीपैड पर मीडिया से मुखातिब हुए. सीएम बघेल ने हिंदू राष्ट्र की मांग, पीएम आवास योजना, एक अप्रैल से सर्वे की शुरुआत, नान घोटाला, पीडीएस पर 600 करोड़ घोटाले के आरोप को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दिया. हिंदू राष्ट्र की मांग पर संतों को दिल्ली जाने की सलाह दी. वहीं भाजपा समर्थित संतों पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

देश संविधान के हिसाब से चलेगा:रायपुर के धर्मसभा में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "यह मांग भारत सरकार से करनी चाहिए. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि देश संविधान के हिसाब से चलेगा. इसका मतलब यह है कि देश पंथनिरपेक्ष है. बहुत सारे साधु संत भाजपा को सपोर्ट करते हैं तो उनको यहां समागम करने की बजाय दिल्ली में समागम करना चाहिए और वहां मांग करनी चाहिए. अमित शाह 25 तारीख को आ रहे हैं, उनसे जाकर मिलना चाहिए. यह केवल लोगों को बरगलाने का काम हो रहा है."

Dharmsabha in Raipur: रायपुर में धर्मसभा शुरू, अवधेशानंद महाराज बोले, सत्य की रक्षा के लिए हिंदू अपनी पत्नी बच्चे को बेच देगा

हिंदुत्व के एजेंडे पर चुनाव लड़ने की कवायद:सीएम बघेल ने सवाल उठाया कि "2023-24 में क्या हिंदुत्व के एजेंडे पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने की कवायद कर रही है." सीएम बघेल ने कहा कि "जशपुर की तरफ इन लोगों ने आंदोलन किया था. मांग कर रहे थे कि जो धर्म परिवर्तन कर लिए हैं उनको अनुसूचित जनजाति का लाभ नहीं मिलना चाहिए. मांग यहां करने का क्या लाभ है. भारत सरकार से इसकी मांग करनी चाहिए. वह जनता को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा का यही काम है."


आंकड़ा नहीं दे पा रहे भाजपा के लोग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जैसे डॉ रमन सिंह ने पीएम आवास योजना को लेकर कहा कि 16 लाख घर बकाया है, मैंने कहा मुझे आंकड़े दें. आवेदन दे दो, लेकिन अभी तक नहीं दिए. 8 लाख घर अगर भाजपा के शासन में बन गया, तो 16 लाख कैसे बचे. यह तो पहली कक्षा का बच्चा बता देगा कि 16 में से 8 गए तो बचे आठ. 11 लाख स्वीकृत हो गए हैं. यानी तीन लाख की और स्वीकृति मिली है. 7 लाख के लिए हमने पंचायत मंत्री के अनुदान में 3200 करोड़ रुपए दे दिया है. वह भी पूरा हो जाएगा तो 16 लाख आवास कहां से बचे."

18 लाख के अलावा जो भी हितग्राहियों मिलेंगे उन्हें देंगे आवास:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "एक अप्रैल से हमारी सर्वे टीम जाएगी. सर्वे टीम के द्वारा जो लोग पात्र हितग्राही हैं यानी 18 लाख के बाहर जो होंगे उनको भी क्रमबद्ध तरीके से हम लोग मकान देंगे. भाजपा से पूछें क्या वह उस पर सहमत है. 2011 के हिसाब से 18 लाख हैं. हम बहुत सारे राज्यों से बहुत आगे हैं भाजपा शासित राज्यों से भी आगे हैं. भारत सरकार जनगणना नहीं करा रही है. हमने पीएम को चिट्ठी भी लिखी है. जब हम मिलने गए थे तब भी हमने कहा. लेकिन भाजपा ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव हैं. क्या उन्होंने बयान दिया है कि वह हमारे सर्वे से सहमत हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details