छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी, जल्द लेंगे फैसला: सीएम बघेल - CM Bhupesh Baghel called report of Jhiram Commission

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) दुर्ग दौरे पर हैं. इस दौरान दुर्ग जाने से पहले रायपुर में सीएम ने झीरम आयोग की रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी है. जल्द ही इस मसले पर सरकार फैसला लेगी. इसके अलावा उन्होंने राफेल डील पर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

CM Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Nov 10, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 2:59 PM IST

रायपुर: दुर्ग में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (State Executive Meeting) होनी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम दुर्ग के दौरे पर हैं. दुर्ग जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रायपुर में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने झीरम आयोग की रिपोर्ट पर बयान दिया.

कांग्रेस का मिशन नगर सरकार: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने की कवायद

झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी- सीएम

सीएम ने कहा कि झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी है. अभी इस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा. जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेंगे कि इसमें क्या करना है.

झीरम आयोग की रिपोर्ट अधूरी: सीएम भूपेश बघेल

गृह विभाग की बैठक पर बोले सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गृह विभाग की बैठक पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर के मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. इसक साथ ही पुलिसिंग के काम में कसावट का निर्देश उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिया है.

चिटफंड का पैसा वापस करने वाला छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश

चिटफंड का पैसा किया जा रहा है वापस-सीएम

सीएम ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड (chit fund) का पैसा वापस किया जा रहा है. ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य है. इसके अलावा आदिवासियों पर दर्ज मामलों के प्रकरण को वापस लिया जाएगा.

'राफेल मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर लगातार राहुल गांधी सवाल उठाते रहे हैं. यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. भारत सरकार इसमें चुप्पी साध रखी है. सीएम ने आरोप लगाया कि मेहनतकश लोगों के पैसे दलाली में जा रहे हैं. उन्होंने राफेद सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सीएम ने मांग की इस मुद्दे पर पीएम को जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की कमेटी गठित करने की मांग का सीएम भूपेश बघेल ने समर्थन किया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है राफेल मुद्दा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दौरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को छठ की बधाई दी.

छठ की सीएम ने दी बधाई
शत प्रतिशत हुआ है वैक्सीनेशन
Last Updated : Nov 10, 2021, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details