रायपुर: हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन पर सियासत हावी होती जा रही है. हसदेव अरण्य क्षेत्र में परसा और केते बेसेन कोल खदान के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन बीते 10 दिनों से (CM Bhupesh Baghel big statement on Hasdeo Aranya movement ) चल रहा है. अब इस आंदोलन में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम बघेल भी कूद चुके हैं. टीएस सिंहदेव ने सोमवार को हसदेव अरण्य आंदोलन क्षेत्र का दौरा किया था. यहां उन्होंने ग्रामीणों के इस आंदोलन का समर्थन (Hasdeo Aranya movement) किया था. सिंहदेव के इस रुख के बाद अब सीएम भूपेश बघेल ने हसदेव मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि "हसदेव अरण्य बचाओ आंदोलन में अगर कोई गोली चलाएगा तो उसके ऊपर गोली चल जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव अरण्य आंदोलन पर दिए बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि बाबा साहब उस क्षेत्र के विधायक हैं अगर वो नहीं चाहते तो पेड़ क्या पेड़ की डाली भी ( trees not cut in Hasdev Aranya) नहीं कटेगी.जबतक उनकी सहमति नहीं बनेगी तबतक पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी"
सीएम ने परसा और केते बेसेन कोल खदान पर क्या कहा: कोल आवंटन केंद्र सरकार के हिस्से में है. पर्यावरण अधिनियम, वन अधिनियम केंद्र सरकार का क्षेत्र है. सभी नियम केंद्र सरकार के हैं. एलॉटमेंट करने का अधिकार भी उनको है और अनुमति देने का अधिकार भी केंद्र को ही है. ये जितने लोग भी आंदोलन कर रहे हैं, वों केंद्र सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे? यदि बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा इस मामले में वाकई गंभीर है तो वो केंद्र सरकार से कोल आवंटन निरस्त करने की मांग करे. ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी
टीएस सिंहदेव मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए, बीजेपी करेगी समर्थन : इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की तरफ से वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा खोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मांग की है कि वह मंत्रीपद से इस्तीफा देकर ग्रामीणों के साथ आए. बीजेपी उनका समर्थन करेगी. अगर बघेल सरकार को लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री सरकार के खिलाफ है तो सीएम भूपेश बघेल में हिम्मत है तो वह सिंहदेव को मंत्रिमंडल से निकाले. " बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि अगर छत्तीसगढ़ के जंगल , आदिवासी वनवासी , पेड़ पौधे , पानी , संस्कृति को बचाने के लिए आंदोलनरत आदिवासी वनवासी के साथ भारतीय जनता पार्टी खड़ी है