सीएम आवास में ग्रामीणों को कराएंगे भोजन रायपुर: सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी कि जिन जिन विधानसभा में वे गये हैं और जिनके घर में उन्होंने भोजन ग्रहण किया है. उनके पूरे परिवार को सीएम भूपेश अब मुख्यमंत्री निवास में बुलाकर भोजन कराएंगे.
"जिन जिन विधानसभा में मैं गया हूं और जिनके घर में मैंने भोजन ग्रहण किया है. उनके पूरे परिवार को मैं मुख्यमंत्री निवास में बुलाकर भोजन करवाउंगा."- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
"अबकी बार, 75 पार":आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि "जहां तक मेरी बात है, तो जो 68 सीट जीते थे और बाद में तीन विधानसभा और जीते थे. कुल मिलाकर विधानसभा में हमारी उपस्थिति 71 की है. मैं तो चाहता हूं कि वह बरकरार रहे."
"मैं भेंट मुलाकात कार्यक्रमों में जाता हूं. तो जो नौजवान हैं, वह नारा लगाते हैं कि "अबकी बार 75 पार". तो जनता के जनादेश को स्वीकार करना ही होगा. आज किसान है, मजदूर है, नौजवान है, महिलाएं हैं. वह सब लोग कांग्रेस की सरकार फिर से बनाना चाहते हैं. देखिए आंकड़ा कहां तक पहुंचता है." - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
कर्नाटक रिजल्ट के बाद ईडी पर कसा तंज: कर्नाटक नतीजे के बाद ईडी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जो शीर्ष में बैठे हुए लोग हैं, वह इस घटना से उबर नहीं पाए हैं. ईडी के अधिकारी भी क्या करें, क्या ना करें. उन्हें समझ नहीं आ रहा है. लेकिन इससे जैसे ही उबरेंगे, तो ताबड़तोड़ कार्रवाई करेंगे. क्योंकि वो बौखलाए हुए हैं, जो हिंसक प्राणी यदि घायल हो जाए, तो क्या होता है, और तेज हमला करता है. तो इसी प्रकार की स्थिति है."
- Chhattisgarh Assembly 2023 : सीएम भूपेश का दावा, अबकी बार 75 पार
- Raipur : चावल घोटाले और ईडी पर सीएम भूपेश का पलटवार, रमन सिंह को घेरा
- छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, तैयारियां पूरी
सीबीआई में सूद की नियुक्ति पर उठाए सवाल: सीबीआई में सूद की नियुक्ति पर बघेल ने कहा कि "यह तो कर्नाटक वालों से पूछना पड़ेगा, आखिर चुनाव हारे और तुरंत बाद उनकी सीबीआई में नियुक्ति हुई है. इसे आप लोग देखें, इसकी विवेचना करें कि इसके मायने क्या हैं."
जहरीली शराब मामले में कार्रवाई का दिया भरोसा:नवागढ़ में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत मामले पर सीएम बघेल ने कहा कि "इसकी जांच करनी होगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर केंद्र पर कसा तंज: दिल्ली में पहलवानों का प्रोटेस्ट चल रहा है और उन्होंने स्मृति ईरानी को पत्र भी लिखा है. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो पहलवान देश के लिए पहलवानी करते हैं, मेडल लाते हैं और उनसे हम सब गौरवान्वित होते हैं. उनको अगर धरना में बैठना पड़े. तो यह सोचने वाली बात है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर हुई. अब तक बृजभूषण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. इस पर केंद्र सरकार को सोचना चाहिए."
सोमवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने "अबकी बार, 75 पार" का नारा दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने जनता के जनादेश का पालन करने की बात कही है.