राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिले सीएम बघेल रायपुर: राजभवन से विदाई लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके मंगलवार दोपहर बाद माना एयरपोर्ट पहुंचीं. उन्हें एयरपोर्ट पर विदा करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं आए थे. सीएम की अगुआई में सत्ता पक्ष, विपक्ष, अफसरों और नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सीएम बघेल ने पुष्प गुच्छ तो विधानसभा अध्यक्ष डॅा. चरणदास महंत, होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू, बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, शिक्षा मंत्री डॅा. प्रेमसाय टेकाम, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक सत्यनारायण शर्मा आदि ने शॅाल भेंटकर राज्यपाल को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.
एक ही कार में सवार होकर प्लेन तक पहुंचीं राज्यपाल: माना एयरपोर्ट के रनवे पर राज्य पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. फिर सीएम बघेल और राज्यपाल अनुसुईया उइके एक ही कार में सवार होकर प्लेन तक जाने के लिए बढ़े. इससे पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै, सुब्रत साहू आदि ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को विदाई दी.
गार्ड ऑफ ऑनर लेतीं राज्यपाल अनुसुईया उइके congress plenary session 2023: नवा रायपुर में होने जा रहा है कांग्रेस का महाधिवेशन, जानिए इससे पहले कब हुआ कांग्रेस सत्र
सीएम बघेल ने अनुसुईया उइके को बताया था बड़ी बहन :आरक्षण विवाद के बीच हाल ही में राज्यपाल अनुसुईया उइके को छत्तीसगढ़ से हटाकर मणिपुर का राज्यपाल बना दिया गया. इस पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर अनुसुईया उइके को बड़ी बहन बताते भाजपा पर निशाना साधा था. सीएम ने लिखा था कि "मुझे इस बात की पीड़ा हमेशा रहेगी कि भाजपा ने उन्हें उनकी भावनाओं के अनुरूप काम नहीं करने दिया."
बुधवार को रायपुर पहुंचेंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल:प्रदेश के नए राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन बुधवार सुबह रायपुर पहुंचेंगे. बिस्व भूषण हरिचंदन अभी तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल का दायित्व संभाल रहे थे. वहां विदाई समारोह में शामिल होने के बाद सुबह 9.45 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. राजभवन के दरबार हाल में नए राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं.