छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhent mulaqat Raipur: रायपुर पश्चिम के लोगों को सीएम भूपेश ने दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता से संवाद किया. उन्होंने शासकीय योजनाओं को लेकर मौजूद लोगों से फीडबैक भी लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 121 करोड़ 53 लाख रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी. CM Bhupesh Baghel bhent mulaqat in Raipur

CM Bhupesh Baghel bhent mulaqat in Raipur
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 19, 2023, 8:09 PM IST

सीएम भूपेश ने दी करोंड़ों की सौगात

रायपुर: रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. राशन कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभाग से जुड़े सवाल लोगों से पूछे और जाना कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया. जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फौरन समस्या के समाधान करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.

121 करोड़ के विकास कार्याे की दी सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 121 करोड़ 53 लाख रूपए के विकास कार्याे की सौगात दी. इनमें 118 करोड़ 14 लाख रुपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और तीन करोड़ 39 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री बघेल ने जोन 01 के अंतर्गत 1 करोड़ 28 लाख रुपए, जोन 07 के अंतर्गत 99 लाख रुपए, जोन 05 के अंतर्गत 62 लाख रुपए की सौगात दी. इसके अलावा 50 लाख रुपए कोलता समाज छात्रावास के लिए दिए.

हीरापुर जरवाय में गौठान का किया निरीक्षण: मुख्यमंत्री ने हीरापुर जरवाय में गौठान का भी निरीक्षण किया. सीएम ने वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया के बारे में गोवर्धन स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात की. गौठान में ही दोना, पत्तल व्यवसाय से संबंधित महिलाओं से सीएम भूपेश ने उनकी आमदनी पर बातचीत की. गौठान में स्थित गोबर पेंट निर्माण यूनिट को सीएम भूपेश ने देखा.

कोटा गुढ़ियारी सड़क मार्ग का किया नामकरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात अभियान के तहत कोटा गुढ़ियारी सड़क मार्ग का नामकरण किया. इस सड़क का नाम दिवंगत संतोष अग्रवाल के नाम पर किया गया. इस दौरान सीएम ने पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के फोटो पर फूल चढ़ाकर कर उनको श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत रायपुर पश्चिम विधानसभा के सीएसबी ग्राउंड गुढ़ियारी पर पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:Raipur : राजेश मूणत ने किया भेंट मुलाकात को लेकर प्रदर्शन, परेशान करने का लगाया आरोप

सीएम ने लोगों से की बातचीत: इस दौरान सुहाना पांडेय ने सीएम से पूछा, स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का विचार कैसे आया? जिस पर बघेल ने जवाब देते हुए कहा, "पहले गांव में अच्छी स्कूल नहीं होती थी, हम लोग अंग्रेजी ना पढ़ने की वजह से पिछड़ जाते थे. इसलिए प्रदेश में हमने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का फैसला लिया है."

सीएम ने मिलेट कैफै़ का किया उद्घाटन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नालंदा परिसर में मिलेट कैफ़े का शुभारंभ किया. यहां सीएम ने रागी और उन्होंने कोदो कुटकी से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया. साथ ही मिलेट कैफ़े के लिए रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम रायपुर की प्रशंसा भी की.

भूपेश बघेल ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की

  1. रायपुर पश्चिम विधानसभा के बीएसयूपी कॉलोनियों में पेयजल, मरम्मत कार्य और सीवरेज का काम कराया जायेगा.
  2. रायपुर के पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जायेगा.
  3. 2 नये धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खोले जायेंगे.
  4. विधानसभा क्षेत्र में 04 उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाइट लगाये जायेंगे.
  5. ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा.
  6. शशिबाला स्कूल के लिये नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा.
  7. विधानसभा क्षेत्र में 05 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे.
  8. महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाईब्रेरी प्रारंभ की जायेगी.
  9. कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details