रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय भेंट मुलाकात कर प्रदेशवासियों से मिल रहे हैं. शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए दुर्ग पहुंचे थे. यहां सीएम का अलग ही रूप देखने को मिला. अब तक जनसभा में सीएम छात्रों से बात कर उनकी पढ़ाई और स्कूल में व्यवस्था की जानकारी लेते थे लेकिन शुक्रवार को सीएम सीधे क्लासरूम पहुंच गए. सीएम ने दुर्ग में आत्मानंद स्कूल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया और छात्रों के साथ खुद भी छात्र बन कर क्लास अटैंड किया. सीएम ने रसायन शास्त्र की क्लास अटेंड की. कक्षा में दसवीं की छात्रा भूमिका यादव ने 'केमिकल बॉन्ड' का चैप्टर पढ़ाया. मुख्यमंत्री बघेल सहित कक्षा के सभी विद्यार्थियों को क्लास में 'ऑक्टेव रुल' सिखाया गया.
छात्रों के साथ सीएम बने छात्र:दुर्ग के दीपक नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 45 साल बाद सीएम भूपेश बघेल दोबारा दसवीं के छात्र बन गए. भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को स्कूल के नए भवन का भी लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद सीएम ने स्कूली बच्चों के लिए बनाए गए एक्टिविटी रूम, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास रूम, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के लैब का भी निरीक्षण किया. छात्र-छात्राओं से बातचीत की.