छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बने दादा, बहू ख्याति ने बेटे को दिया जन्म - सीएम बघेल की पुत्रवधू ख्याति

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री CM Bhupesh baghel दादा बन गए हैं. भिलाई के निजी अस्पताल में उनकी बहू ने मंगलवार को सुबह बेटे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक सीएम बघेल की पुत्रवधू ख्याति ने भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे बेटे को जन्म दिया CM Bhupesh baghel became grandfather है. गायकॉनोलिजिस्ट डॉक्टर नम्रता मां और बेटे की देखभाल कर रही हैं. आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी साल 2022 में 6 फरवरी के दिन ख्याति वर्मा से हुई थी.

CM Bhupesh became grandfather
सीएम भूपेश बने दादा

By

Published : Jan 3, 2023, 12:39 PM IST

रायपुर : CM Bhupesh baghel के घर नए साल में बड़ी खुशी आई है. उनकी बहू ख्याति ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी तस्वीर सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया में साझा की है. सीएम भूपेश ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने पोते की तस्वीर पोस्ट की CM Bhupesh baghel became grandfathe है. जिसमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है. सीएम भूपेश के साथ तस्वीर में पीछे की ओर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम मौजूद है.अपने हाथों में पोते को लेकर सीएम भूपेश फूले नहीं समा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके सभी को बताया कि वो और उनकी धर्म पत्नी दादा दादी बन गए हैं. आप भी देखिए तस्वीरें और वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details