छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम वन गमन के रास्ते को चिन्हित करके विकसित किया जाएगा: CM - सीएम कौशल्या के राम कार्यक्रम में

सीएम भूपेश बघेल राजधानी में 'कौशल्या के राम' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से राम वन गमन रास्ते को विकसित करने की बात कही है.

सीएम भूपेश बघेल राजधानी में 'कौशल्या के राम' कार्यक्रम में शामिल

By

Published : Oct 4, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:06 PM IST

रायपुर: राजधानी में 'कौशल्या के राम' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि हमारे काम की शुरुआत राम से होती है. सीएम ने कहा कि, 'राम वन गमन के रास्ते को चिन्हित करके डेवलप किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि, 'राम वन गमन को पर्यटन और सांस्कृतिक लिहाज से विकसित किया जाएगा.'

सीएम भूपेश बघेल राजधानी में 'कौशल्या के राम' कार्यक्रम में शामिल


सीएम बघेल ने कहा कि सरगुजा से लेकर जांजगीर चांपा तक, शिवरीनारायण और आसपास के मंदिरों को विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'यहां कौशल्या के राम हैं. कौशल्या माता के मंदिर और परिसर को सरकार विकसित करेगी.'


सीएम की बड़ी बातें-

  • राम, छत्तीसगढ़ के कण-कण में बसे हुए हैं.
  • यहां माता कौशल्या का मायका है. यहां लक्ष्मण का हजारों साल पुराना मंदिर है.
  • हमको वोट से लेना-देना नहीं, राम हमारी परम्परा से जुड़े हैं. सबकुछ राम का है. दिया भी राम ने है और जो ले जाएंगे वो भी राम का है.
  • हमारे जीवन से राम जुड़े हुए हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक परंपरा और संस्कृति से राम जुड़े हुए हैं.
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details