छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी के घर में भी लगा था वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : सीएम भूपेश - बारिश का मौसम

रायपुर महात्मा गांधी के घर में भी लगा था वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम.

सीएम निजी होटल कार्यशाला में पहूंचे

By

Published : Jul 27, 2019, 11:40 PM IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने निजी होटल में आयोजित वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यशाला में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि, 'महात्मा गांधी के घर में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा था'.

महात्मा गांधी के घर में भी लगा था वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : सीएम

कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि 'वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए गांधी जी के पोरबंदर स्थित निवास एक अच्छा उदाहरण है'. यहां बरसात का पानी आंगन में बनाए गए कुएं में जमा होता है और यह पानी साल भर रहता था.

'गांधी परिवार करता था पानी का उपयोग'

इस पानी का उपयोग गांधी परिवार पीने सहित अन्य कार्यों के लिए भी किया करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details