छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सदन में झूठ न बोलें वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ में एक-एक किसान का हुआ है कर्ज माफ: भूपेश बघेल - कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सभा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री असम के शिवसागर में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे. असम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की है. जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

cm-bhupesh-baghel-attend-election-public-meeting-in-assam
सीएम बघेल असम के लिए हुए रवाना

By

Published : Feb 13, 2021, 11:32 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:50 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को असम के दौरे पर हैं. यहां वे शिवसागर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा करेंगे. असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर कांग्रेस चुनावी अभियान में जुट गई है. भूपेश बघेल को कांग्रेस ने असम का प्रभारी ऑब्जर्वर बनाया है.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

असम के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की है. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश की वित्त मंत्री सदन के अंदर झूठ न बोलें. छत्तीसगढ़ के एक-एक किसानों का कर्ज माफ किया गया है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र के दौरान शनिवार को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन वहां के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है. इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों का कर्ज माफ हुआ है और छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत अलग से आर्थिक मदद देने का काम भी राज्य सरकार कर रही है.

'सरकार बनी तो लागू करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम चुनाव को लेकर कहा कि असम चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा है. वहां की जनता बदलाव चाहती है. आने वाले समय में असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी. असम में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की योजनाओं के वहां भी लागू किया जाएगा. इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन योजना सबसे प्रमुख होगा.

बीजेपी के लिए असम में उल्टी गिनती शुरू: विकास उपाध्याय

सीएम के कंधों पर असम चुनाव की जिम्मेदारी

जनवरी के पहले हफ्ते में सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने असम चुनाव की जिम्मेदारी दी थी. चुनाव अभियान प्रबंधन और समन्वय की निगरानी के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों में सीएम बघेल को जगह दी गई है. जिसके बाद से लगातार सीएम असम का दौरा कर रहे हैं. चुनावी सभा के साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठकों में मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.

युवा नेता को भी मिली अहम जिम्मेदारी

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को असम चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले विकास उपाध्याय असम के 10 दिनों के दौरे पर थे. विकास उपाध्याय को असम चुनाव के लिए AICC सचिव के रूप में प्रभार सौंपा गया है. इस दौरान विकास उपाध्याय ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details