रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सूरत पहुंचे. सीएम पीरामन गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सीएम बघेल ने अहमद पटेल के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वे गुरुवार दोपहर तीन बजे रायपुर लौटेंगे. उन्होंने इस दौरान कहा कि 'अहमद पटेल के जाने से कांग्रेस को क्षति हुई है. मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है.'
गुजरात में सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. एक महीने पहले ही अहमद पटेल कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी. बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे अहमद पटेल का निधन हो गया.
अहमद पटेल की थी इच्छा- माता-पिता की कब्र के पास किया जाए अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ में दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस के रणनीतिकार रहे अहमद पटल प्रदेश को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहे. उनके साथ वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी और कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने अहमद पटेल को याद करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत देने की भगवान से कामना की है.
- 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं.
- 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं.
- अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था.
- पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे.
- हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे.
- वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.