छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महात्मा गांधी ने किया था जिस रंगभेद का विरोध, उसी को बढ़ावा दे रही है बीजेपी : सीएम

By

Published : Sep 22, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 6:09 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया भाजपा पर कटाक्ष, कहा- जिस रंगभेद का विरोध महात्मा गांधी ने किया था, उसी रंगभेद को आज फिर बीजेपी द्वारा प्रसारित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि, क्या आप इसका समर्थन करते हैं या नहीं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'आज जो भी राज्य बने हैं उन्हें बनाने से पहले उससे संबंधित राज्यों की विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के मामले में ऐसा नहीं किया गया और जम्मू-कश्मीर को दो भाग में बांट दिया गया.'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया भाजपा पर कटाक्ष
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'मैंने कभी भी 370 हटाने के बारे में कुछ भी नहीं कहा.'
  • मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'आज इस बात का कौन समर्थन करेगा कि हरियाणा के लोग जाकर जम्मू-कश्मीर में गोरी लड़कियों से मिलेंगे? क्या रंगभेद पर आप विश्वास करते हैं? क्या रंगभेद के आप समर्थक हैं?'
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'जिस रंगभेद का विरोध महात्मा गांधी ने किया था, उसी रंगभेद को आज फिर बीजेपी द्वारा प्रसारित किया जा रहा है. पहले बीजेपी स्पष्ट करें कि क्या वह रंगभेदी हैं.'
  • उन्होंने कहा कि, 'आज आदिवासियों की जमीन खरीदने की मानसिकता बीजेपी की रही है, जिसे हमने कैंसिल किया है.'
Last Updated : Sep 22, 2019, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details