रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अमेरिका प्रवास के दौरान सोमवार को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली पहुंचे. सीएम बघेल के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद रहे. वहां उन्होंने कई राजनायिकों से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली और भारत के स्थायी मिशनों पर चर्चा की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली - Bhupesh Baghel US stay
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका प्रवास के दौरान अपने टीम के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली पहुंचे.
![मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली CM Bhupesh Baghel arrives at United Nations General Assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6109438-thumbnail-3x2-img.jpg)
भूपेश बघेल पहुंचे संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सीएम के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और सलाहकार प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहें. बता दें कि सीएम 11 फरवरी से दस दिवसीय अमेरिका प्रवास पर हैं, इस दौरान वे अब तक कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं.