रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वरिष्ठ विधायक खेलसाय सिंह और रामपुकार सिंह के निवास पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने खेलसाय सिंह और रामपुकार सिंह से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
बघेल पहले वरिष्ठ विधायक और सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह के आनन्द नगर स्थित निवास पहुंचे. उन्होंने खेलसाय सिंह से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित रहे.