रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम की प्रशंसा की है. साथ ही कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. सीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर रेडी टू ईट की सामग्री और सूखा राशन वितरित करने के काम को सराहा है.
बता दें कि लॉकडाउन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. साथ ही संदिग्ध मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.
सीएम ने की बैठक
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में महिला और बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए. बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू शामिल थे.