रायपुर: देश के राज्यों के नाम के साथ राजधानी का नाम बहुत कम लोगों को ही याद रहता है. लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की एक ऐसी बच्ची है, जो देश के सभी राज्यों का नाम ही नहीं जानती, बल्कि उन राज्यों की राजधानी का नाम भी उसे पता है. वह महज चंद सेकेंड में पूरे राज्यों के नाम और उसकी राजधानी के नाम बता सकती है. इस बच्ची ने अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन मंगलवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भी किया है.
35 सेकंड में बताया राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम: रायपुर की इस होनहार इस बच्ची का नाम दीक्षा है, जो कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोवा के कक्षा पहली की छात्रा है. यह महज 35 सेकंड में भारत के सभी राज्यों और उसकी राजधानियों के नाम बता देती है. हालांकि दीक्षा से जब हमने बात की तो उसका कहना था कि 40 सेकेंड में वह सारे नाम बता देगी, लेकिन रिकॉर्डिंग के बाद जब समय देखा गया, तो महज 35 सेकंड में ही दीक्षा ने एक के बाद एक देश के राज्यों के नाम के साथ साथ राजधानियों के नाम भी बता दिए. दीक्षा का कहना है कि "राज्य और राजधानी का नाम उसकी मां ने याद कराया है."
Raipur: रायपुर की होनहार बिटिया दीक्षा, चंद सेकंडों में बताती है राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कक्षा पहली की ऐसी बच्ची है, जो देश के सभी राज्यों का नाम ही नहीं जानती, बल्कि उन राज्यों की राजधानियों के नाम भी उसे जबानी याद है. सीएम भूपेश बघेल ने बच्ची की प्रतिभा को सराहा है. bhupesh baghel appreciate talent of Class first girl student
यह भी पढ़ें:Kamal Vihar renamed कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा कमल विहार
दीक्षा ने मुख्यमंत्री के सामने किया प्रतिभा का प्रदर्शन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सब एक-एक कर मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर रहे थे. इस बीच दीक्षा ने भी हाथ उठाकर मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जताई. तब मुख्यमंत्री ने दीक्षा से बात की. दीक्षा ने पहले तो अपना परिचय दिया, उसके बाद एक ही सांस में देश के सारे राज्यों सहित उनकी राजधानियों के नाम बता दिए. जिसे देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी काफी प्रभावित हुए और बच्ची की प्रतिभा की सराहना की.