छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: सीएम भूपेश ने जोगी परिवार को बताया षडयंत्रकारी, अमित जोगी ने कहा- 'ईश्वर सदबुद्धि दें' - Amit Jogi retweeted CM Baghel tweete

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. आज प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने जोगी परिवार को षड्यंत्रकारी बताया है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि देने की कामना की है. इसके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है.

cm-bhupesh-baghel-appealed-to-people-of-marwahi-to-vote
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Nov 3, 2020, 8:58 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 12:35 PM IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. ट्वीट कर उन्होंने जोगी परिवार को षड्यंत्रकारी बताया है. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि देने की कामना की है.

सीएम बघेल के किए गए ट्वीट पर अमित जोगी ने किया पलटवार

अमित जोगी ने सीएम बघेल को किया रीट्वीट

सीएम बघेल के किए गए ट्वीट पर अमित जोगी ने पलटवार किया है. अमित जोगी ने लिखा - 'न ही मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी षड्यंत्रकारी थे और न ही उन्होंने किसी को 18 सालों तक गुलाम बनाए रखा. उनके स्वर्गवास के बाद भी आप सभी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें लगातार अपमानित कर रहे हैं. मैं तो आपको माफ कर दूंगा, लेकिन मरवाही के लोग कभी नहीं! ईश्वर आपको सदबुद्धि दे.'

सीएम बघेल का ट्वीट

सीएम ने लिखा था- 'मेरे प्यारे मरवाहीवासियों, आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिए. गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़.'

पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. रमन सिंह ने लिखा है - 'अंधेरा छंटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा मेरे मरवाही के भाइयों-बहनों यह चुनाव षडयंत्र और सत्य के बीच है, दंभ की दुर्गंध को दूर करने के लिए है, आपके विकास और विश्वास के लिए है.'

पूर्व सीएम रमन सिंह का ट्वीट


मरवाही उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

मरवाही उपचुनाव के लिए वोटिंग फिलहाल जारी है, जिसके तहत सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. उपचुनाव में 8 प्रत्याशी इस रेस में हैं. मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में कोरोना से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता वोटिंग करेंगे.

उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

इस क्षेत्र में 93 हजार 735 पुरुष मतदाता और 97 हजार 265 महिला मतदाता है. कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. वे मतदान के आखिरी 1 घंटे में मतदान कर सकते हैं.

कोरोना के बीच मतदान केंद्रों में विशेष व्यवस्था

मरवाही उपचुनाव में कुल 286 मतदान केंद्र में से 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इसके अलावा केंद्रीय माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है. सभी सेंटर्स पर मतदाताओं को सिंगल हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. मतदान दल के सभी कर्मचारियों को भी सारे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.

पढ़ें:मरवाही का महासमर: नेताओं के बाद अब मतदाताओं की बारी, आज हो रही वोटिंग

कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस ने डॉक्टर केके ध्रुव को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने डॉक्टर गंभीर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा 6 अन्य प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मरवाही के महासमर में इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. अमित जोगी का नामांकन जाति मामले की वजह से निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद JCCJ ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details