छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: CM का एलान- 'जिन किसानों को टोकन मिला, उनका धान खरीदा जाएगा' - सीएम भूपेश बघेल

सीएम बघेल ने कहा है कि सरकार किसानों का धान खरीदेगी. सीएम ने विधानसभा में कहा कि जिन किसानों को टोकन मिल गया है, उनका धान खरीदा जाएगा.

cm bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Feb 27, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:41 PM IST

रायपुर: धान खरीदी को लेकर किसानों की असंतुष्टि और विरोध प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा है कि सरकार किसानों का धान खरीदेगी. सीएम ने विधानसभा में कहा कि जिन किसानों को टोकन मिल गया है, उनका धान खरीदा जाएगा.

CM का एलान- 'जिन किसानों को टोकन मिला, उनका धान खरीदा जाएगा'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों के टोकन और परीक्षण की जांच के बाद उनका धान खरीद लिया जाएगा. सीएम ने ये भी एलान किया कि सचिव स्तर के अधिकारी पूरे प्रदेश का परीक्षण करेंगे. बता दें कि इस बार धान खरीदी में हो रही परेशानियों को लेकर किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है.

धान खरीदी में किस जिले ने मारी बाजी, कौन रहा टॉप टेन में

छत्तीसगढ़ में इस साल सरकार द्वारा धान खरीदी के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक इस साल 82 लाख 81 हजार 241 मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. इस साल 18 लाख 20 हजार 914 किसानों ने प्रदेशभर में धान बेचा है. इतनी बड़ी संख्या में किसानों ने पहली बार धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था. जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार भी जांजगीर-चांपा जिला पूरे प्रदेश में धाने बेचने के मामले में नंबर वन रहा.

आइए नजर डालते हैं छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा बनाने वाले प्रमुख जिलों के इस साल के प्रदर्शन पर

जांजगीर-चांपा में कुल धान उपार्जन 7 लाख 86 हजार 679 टन, किसान एक लाख 69 हजार 46महासमुंद में कुल धान उपार्जन 7 लाख 26 हजार 6 टन, किसान एक लाख 28 हजार 642राजनांदगांव में कुल धान उपार्जन 6 लाख 75 हजार 300 टन, किसान एक लाख 65 हजार 266बलौदाबाजार में कुल धान उपार्जन 6 लाख 49 हजार 887 टन, किसान एक लाख 50 हजार 295बालोद में कुल धान उपार्जन 5 लाख एक हजार 533 टन, एक लाख 19 हजार 679बेमेतरा में कुल धान उपार्जन 4 लाख 96 हजार 92 टन, एक लाख 5 हजार 286रायपुर में कुल धान उपार्जन 4 लाख 94 हजार 382 टन, किसान एक लाख 12 हजार 565रायगढ़ में कुल धान उपार्जन 4 लाख 83 हजार 84 टन, किसान 90 हजार 239बिलासपुर में कुल धान उपार्जन 4 लाख 70 हजार 73 टन, किसान 99 हजार 911धमतरी में कुल धान उपार्जन 4 हजार 17 हजार 376 टन, किसान एक लाख 2 हजार 497

हर साल की तरह ये दस जिले इस बार भी टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. बस्तर और सरगुजा संभाग का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तरह ही औसत रहा है. बस्तर संभाग की बात करें तो सबसे ज्यादा कांकेर जिले में (2 लाख 78 हजार 82 टन) और सबसे कम सुकमा जिले में (31हजार 915 टन) धान का उपार्जन किया गया. हालांकि अभी भी कई जिलों में किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं और कई किसानों का धान खरीदी केन्द्रों में डंप है. वहीं प्रशासन का कहना है कि जिन किसानों को टोकन मिल चुका है उनका धान खरीदा जाएगा. ऐसे में इन आंकड़ों में मामूली बदलाव अभी हो सकता है.

धान खरीदी की अवधि-

2012-13 में 1 नवंबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी की गई.

2013-14 में 21 अक्टूबर से 15 फरवरी तक धान खरीदी की गई

.2014-15 में 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की गई.

2015-16 में 16 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की गई.

2016-17 और 2017-18 में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की गई.

2018-19 में 1 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की गई.

2019-20 में 1 दिसंबर से 20 फरवरी तक किसानों से धान खरीदी का कार्य किया गया.

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details